A video of actor Shah Rukh Khan, hugging a differently abled fan at Sunday’s IPL match between his Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad on Sunday, has been doing the rounds online. The video shows SRK hugging wheelchair-bound Harshul Goenka after of the match, which KKR won by six wickets.The video, shared by the official KKR Twitter page, shows SRK hugging Harshul, as the fan says ‘I love you’ repeatedly. After posing for pictures, Shah Rukh tells him that he’ll return after meeting the team.
मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट करने कोलकाता टीम के मालिक और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी ईडन गार्डंस स्टेडियम पहुंचे थे। जीत के बाद शाहरुख बेहद खुश थे। इस दौरान शाहरुख के कुछ ऐसा किया जिसे देख आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।मैच के बाद शाहरुख केकेआर के सबसे बड़े फैन हर्शुल गोएनका से मिले। हर्शुल गोएनका वही दिव्यांग फैन है जिससे शाहरुख पिछले आईपीएल सीजन में भी मिले थे। बॉलीवुड के किंग खान को देखते ही हर्शुल जोर-जोर से आई लव यू-आई लव यू कहने लगा। व्हील चेयर पर बैठे हर्शुल को शाहरुख ने प्यार से गले लगाया और उनके माथे पर हाथ भी फेरा।
#IPL2019 #ShahRukhKhan #HarshulGoenka #KKR